June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: यूट्यूब पर करें चैनल सब्सक्राइब और आपको मिलेगा मुनाफा, युवक ने गंवाए 17 लाख रुपए

 990 total views,  7 views today

साइबर ठग ने युवक को पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया जिसमें उसने लाखों रुपये गंवा दिए। ठग ने युवक को नौ सौ रुपये मुनाफे का झांसा दिया और 17 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। अब कुमाऊं साइबर क्राइम पुलिस रुद्रपुर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पॉलीशीट काठगोदाम निवासी यश जोशी ने तहरीर दी गई है। कहना है कि कुछ समय पूर्व उन्हें व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया। बताया गया कि यूटयूब चैनल सब्सक्राइब करने पर उन्हें रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए टेलीग्राम आईडी दी गई। उन्होंने सब्सक्राइब करना शुरू किया तो उनके पेटीएम वॉलेट में छोटी-छोटी धनराशि आने लगी। इस बीच उनसे 2000 रुपये की पेमेंट मांगी गई। शाम तक उनके खाते में 2920 रुपये वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने 17 मई को पांच हजार, 20 हजार, 80 हजार और 18 मई को 1.90 लाख व 3.10 लाख रुपये ठग खाते में जमा कर दिए। ठगों की वेबसाइट में उनकी ओर से भेजी गई धनराशि क्रिप्टो करेंसी के रूप में दिखाई देती रही। इससे वह ठग के झांसे में फंसता चला गया और अपनी मां के खाते में रखे 6.15 लाख रुपये भी ठग के खाते में डाल दिए। पूछताछ करने पर ठग ने मुनाफे की रकम के टैक्स की बात कहते हुए 4.76 लाख रुपये जमा करने को कहा। इस तरह उन्होंने 16.96 लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उनके खाते में रुपये नहीं भेजे गए। तब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ।

मुकदमा दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर कुमाऊं साइबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।