March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

11 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी आईएमए पासिंग आउट परेड, राष्ट्रपति करेंगे शिरकत

 1,635 total views,  6 views today

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड शनिवार 11 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत कर पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करेंगे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के भी उनके साथ आने की संभावना है।

मुख्य परेड को लेकर बनीं हुई थी असमंजस की स्थिति

तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी-फाइव हेलीकाप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौत हो गई है। जिसके बाद अकादमी प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को होने वाली कमांडेंट परेड को रद्द कर दिया था। मुख्य परेड को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अकादमी प्रबंधन ने मुख्य परेड को लेकर सेना मुख्यालय से विचार-विमर्श किया। इसके बाद प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट 11 दिसंबर को ही होगी। हालांकि, शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिविटी डिस्पले व लाइट एवं साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है।