1,635 total views, 6 views today
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड शनिवार 11 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत कर पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करेंगे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के भी उनके साथ आने की संभावना है।
मुख्य परेड को लेकर बनीं हुई थी असमंजस की स्थिति
तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी-फाइव हेलीकाप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौत हो गई है। जिसके बाद अकादमी प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को होने वाली कमांडेंट परेड को रद्द कर दिया था। मुख्य परेड को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अकादमी प्रबंधन ने मुख्य परेड को लेकर सेना मुख्यालय से विचार-विमर्श किया। इसके बाद प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट 11 दिसंबर को ही होगी। हालांकि, शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिविटी डिस्पले व लाइट एवं साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है।
More Stories
आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, तीन महीने फ्री मिलेगी यह सुविधा
कन्या से लेकर मीन राशि वालों की राशिफल, जानें कैसा रहेगा स्वास्थ्य, कैरियर,और पारिवारिक जीवन
नव संवत्सर पिंगल, बुध राजा, शुक्र मंत्री,कैसा रहेगा नव वर्ष? जानें मेष से लेकर सिंह राशि का वर्ष भर का राशिफल