अल्मोड़ा में बीते साल की अपेक्षा हाईस्कूल में 23.66 और इंटर में 13.27 फीसदी बढ़ा पास प्रतिशत

अल्मोड़ा में 31 जुलाई यानि शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए। कोरोना महामारी के चलते छात्रों की परीक्षा आयोजित नहीं की गई।

इतना फीसदी रहा रिजल्ट-

कोरोना महामारी के चलते इस बार इंटर में पास प्रतिशत बीते साल की अपेक्षा 13.27 फीसदी रहा जबकि हाईस्कूल में 23.66 बढ़ गया। इसी के साथ जनपद में इस बार इंटर का परीक्षाफल 99.82 और हाईस्कूल में 99.72 फीसदी रहा।

इतने छात्र पंजीकृत-

जिसमें जनपद में इंटर में 9834 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 4671 बालक और 5163 बालिकाएं शामिल थी। जिसमें 9789 ने परीक्षा पास की। इसमें 4647 बालक और 5142 बालिकाओं ने परीक्षा पास की। जिसके बाद जिले का परीक्षा परिणाम 99.82 रहा। वहीं हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 10858 में पंजीकृत थे। जिनमें 10700 ने परीक्षा पास की।

देखे प्रतिशत-

जिले में इंटर में इस साल इतना रहा पास प्रतिशत- 2018           86.6 फीसदी, 2019-  88.72 फीसदी, 2020- 86.55 फीसदी, 2021- 99.82 फीसदी रहा।
जिले में हाइस्कूल में इस साल इतना रहा पास प्रतिशत – 2018- 86.06 फीसदी, 2019- 77.52  फीसदी, 2020          -76.09 फीसदी, 2021- 99.72 फीसदी रहा।