3,955 total views, 4 views today
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 का परीक्षाफल आज घोषित किया गया है। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा 2021 में कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा । जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा ।
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम की छात्रा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में किया शानदार प्रदर्शन
सत्र 2020-2021 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम की छात्रा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का ही नहीं अपितु पूरे जिले भर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्र महीनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हाईस्कूल में जया बिनौली- 97.2% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
हाईस्कूल में जया बिनौली- 97.2% (प्रथम), मीनाक्षी पांडे -91.2% (द्वितीय), उमा उप्रेती -90.2%( तृतीय )स्थान पर रही । वही इंटरमीडिएट में दीक्षा बिष्ट 92.6% ( प्रथम ), लता बिष्ट 91.8%(द्वितीय), दीपा जोशी 90.2% (तृतीय)स्थान पर रही ।
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री मुकेश सिंह बनकोटी, श्री दीप चंद्र कांडपाल, श्री प्रकाश तिवारी, श्री गिरीश पंत, श्री यशपाल भट्ट, श्रीमती चंपा रावल, श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती भगवती खोलिया, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, श्रीमती हिमानी पांडेय, श्रीमती दीप्ती रावत, श्रीमती आँचल, श्रीमती विनिता, सुश्री कुसुम पांडे सुश्री भावना रावत, सुश्री इंदु बिनवाल, सुश्री सोनू जोशी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील