भारत की बेटी पूजा तोमर ने किया कमाल, UFC में जीत दर्ज कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय फाइटर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप यानी यूएफसी देश दुनिया में काफी पसंद किया जाता है।

दर्ज की जीत

जिसमें एक से बढ़कर एक फाइटर है। इस यूएफसी में भारतीय फाइटर पूजा तोमर ने इतिहास रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा तोमर ने यूएफसी में जीत हासिल की है। उन्होंने यूएफसी लुइसविले में शनिवार को स्ट्रॉवेट (52 किग्रा) में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस पर 30-27, 27-30, 29-28 से विभाजित फैसले पर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उन्होंने एक इतिहास रच दिया है। जिसके बाद अब पूजा तोमर यूएफसी में जीतने वाली पहले भारतीय फाइटर बन गई हैं।