भारत में बच्चों की पहली वर्चुअल सांइस लैब का हुआ शुभारंभ

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को  सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्‍चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब का शुभारंभ किया। यह लैब विद्यार्थियों को देश भर के वैज्ञानिकों के साथ जोड़ेगी।

नवाचार शिक्षण की सुविधा प्रदान करना है

इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा, वर्चुअल लैब का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन इंटरैक्टिव माध्यम पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शोध प्रदर्शन और नवाचार शिक्षण की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सरकारी स्कूलों के छात्रों को बहुत लाभ होगा। डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि वर्चुअल लैब प्लेटफॉर्म के लक्षित दर्शक, छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हैं।

अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है

ये विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और आईटी विषयों पर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे और अनुभवी शोधकर्ताओं तथा संकायों से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में सामग्री अंग्रेजी में उपलब्ध होगी, लेकिन बाद में इसे हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।