हल्द्वानी: अगरबत्ती का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर एक दंपति ने व्यवसायी से दस लाख रुपये हड़प लिए। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
दिनेश चंद्र शर्मा निवासी निलियम कालोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते हैं। 2020 में शिवपुरी भवालीगंज सरगम टाकीज के पास रहने वाले आलोक गोयल और उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने उन्हें बताया कि वे दोनों अगरबत्ती का व्यवसाय करते हैं और वह दिनेश को कुमाऊं के लिए अगरबत्ती का डिस्ट्रीब्यूटर बनवा देंगे। दिनेश के अनुसार उन्होंने अपनी कंट्रक्शन कंपनी के खाते से नौ लाख 20 हजार और 80 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में दंपती को दे दिए। आरोप है कि पैसा लेने के बाद दोनों ड्रिस्ट्रीब्यूटर बनाने में आनाकानी करने लगे। साथ ही पैसा वापस देने में भी दोनों आनाकानी कर रहे थे। पुलिस ने दिनेश की तहरीर के आधार पर आलोक और उनकी पत्नी पल्लवी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।