आईपीएल 2022: गुजरात टाइटन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच होगा रोचक मुकाबला मैच, देखें शेड्यूल

आज 27 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल 2022 में, 27 अप्रैल 2022 को 40वां मैच खेला जायेगा, यह मैच गुजरात टाइटन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जायेगा। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलिमसन होंगे।

यह टीम भिड़ेगी-

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच बुधवार, 27 अप्रैल को खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच बुधवार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।