December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आईपीएल 2022: आज‌ इन टीमों के बीच होगा रोचक मुकाबला, देखें शेड्यूल

आज 01 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल के इस 15वें सीजन में 1 मई 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से सनराइज़र्स हैदराबाद वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेला जायेगा।

यह टीम भिड़ेगी-

आईपीएल-2022 में आज पहला मैच- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स व दूसरा मैच- सनराइज़र्स हैदराबाद वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 45वें और 46वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा।

error: Content is protected !!