May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आईपीएल 2022: आज‌ इन टीमों के बीच होगा रोचक मुकाबला, देखें शेड्यूल

 1,671 total views,  2 views today

आज 07 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल के इस 15वें सीजन में 7 मई 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 52वें और 53वें मैच होंगे।

यह टीम भिड़ेगी-

आईपीएल-2022 में पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के बीच मैच होगा। इसमें पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा।