IPL 2025: आज से IPL के 18वें सीजन का आगाज, पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी टक्कर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज से क्रिकेट लीग शुरू हो रहीं हैं। आज से आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है।

आज इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से आईपीएल का मेला सजने लगा है। आज पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। केकेआर और आरसीबी दोनों ही इस बार अपने-अपने नए कप्तानों की अगुवाई में उतरेगी। कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, वहीं बैंगलोर की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। 

इतने बजे से शुरू होगा मैच

विश्व प्रसिद्ध इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा। KKR vs RCB IPL 2025 का पहला मैच भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर भी देख सकते हैं।