1,471 total views, 5 views today
आईपीएल 2022 के लिए 8 टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान बड़े विवाद में फंसते दिख रहे हैं। बीसीसीआई मामले की जांच कर रहा है। अगर यह सही पाया जाता है तो दोनों खिलाड़ियों को टी20 लीग में खेलने से बैन किया जा सकता है। टी20 लीग के अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी।
यह हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक केएल राहुल और राशिद खान का 30 नवंबर तक पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ करार है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों के संपर्क में हैं। यह नियम के खिलाफ है। दोनों ही खिलाड़ियों से लखनऊ की टीम ने संपर्क किया है। लखनऊ की टीम में आने के लिए उन्हें मोटी रकम ऑफर की गई है। ऐसा कहा गया है कि राहुल को लखनऊ टीम की तरफ से 20 करोड़ रूपये ऑफर किए गए हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले राशिद खान को 16 करोड़ की रकम ऑफर की गई है। जिसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने बीसीसीआई से इसकी शिकायत की है। बीसीसीआई इसकी जांच कर रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष टीम ने चौथा स्थान पाकर जीती ट्राफी
Neeraj Chopra: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना नेशनल रिकॉर्ड, जानें
दाम्बुला में दूसरे टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में
आज भारतीय महिला टीम का श्रीलंका से होगा मुकाबला