इजरायल का अभियान ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’, ईरान के खिलाफ छेड़ी जंग, ईरान ने किया जवाबी हमला, दागे 100 से ज्यादा विस्फोटक ड्रोन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच इजरायल ने ईरान पर हमला किया है।

इजरायल ने ईरान पर किया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान पर हमला किया। इसके बाद जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर हमला किया है। इजरायल ने ईरान के सैन्य और न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया। इजरायल ने आज 13 जुन की सुबह ईरान पर सैन्य हमला किया। जिसमे इजरायल ने 300 हवाई हमले किए। इसके बाद ईरान में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स और सैन्य ठिकानों को टारगेट कर तेहरान में कई हमले किए।‌ इसके बाद तेहरान में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया। ईरान सरकार ने देशभर में इमरजेंसी लागू कर दिया। वहीं माना जा रहा है कि इजरायल के हमले में ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही जवाब में ईरान ने भी पलटवार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी हमलों के दौरान जॉर्डन की वायुसेना अपने हवाई क्षेत्र में मिसाइलों और ड्रोन को रोक रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्स ने पुष्टि की है कि ईरान ने परमाणु स्थल पर हमले के जवाब में इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं।

‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की है कि उनके सैन्य अभियान का पहला चरण अब पूरा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान के खिलाफ शुरू किए इस सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल ने इस्लामिक शासन के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर हमला किया है।