March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जम्मू-कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मनदीप सिंह

 1,877 total views,  2 views today

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की जहां भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। हालांकि मुकाबला करते हुए सेना के 4 जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए। इनमें से मनदीप सिंह (30) भी एक हैं।

एक माह पहले ही छुट्टी बिता कर गए थे मनदीप

मनदीप सिंह बटाला के रहने वाले थे। वह राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक मनदीप कुछ दिन पहले ही दूसरी बार पिता बने थे। अभी उनका बेटा एक महीने का ही हुआ था कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया। दूसरा बेटा चार साल का है।वह करीब एक माह पहले ही छुट्टी बिता कर वापस गए थे।उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। घर पर स्वजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। बता दें की शहीद जवान मनदीप सिंह के दो भाई और हैं। मनदीप का बड़ा भाई भी फौज में है जबकि छोटा भाई विदेश में रहता है।