जाॅब अलर्ट: युवाओं के लिए जरूरी खबर, अग्निवीर में इन पदों पर निकली भर्ती

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय सेवा भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है।

तकनीकी पदों पर होगी भर्ती

भारतीय सेवा ने तकनीकी पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें  भारतीय सेना की तरफ से जुलाई 2024 बैच के लिए तकनीकी प्रवेश योजना के 51वें पाठ्यक्रम के लिए भर्ती की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है।

देखें वेबसाइट

इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह होगी भर्ती

भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम स्ट्रीम में कम से कम 60% कुल अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। भारतीय सेना टीईएस 51वें कोर्स के लिए जेईई मेन्स 2023 को अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय सेना टीईएस के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के जेईई मेन्स 2023 स्कोर पर आधारित होगी, जिसके बाद एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा होगी।