जाॅब अलर्ट: रेलवे सुरक्षा बल में होंगी हजारों पदों पर बंपर भर्ती, जारी हुई अधिसूचना

नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में उप-निरीक्षकों (एसआई) और कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

ऐसे होगा चयन

रेल मंत्रालय द्वारा 2 जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना {सं.2023/Sec(E)/RC-3/26} के अनुसार कॉन्स्टेबल पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण तथा एसआइ के लिए स्नातक कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के जरिए किया जाएगा। आरपीएफ एसआई पद के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जबकि कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

देखें वेबसाइट

रेलवे सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।