एसओजी तथा सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार रूपये से अधिक की गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं ।

दो तस्करों को किया गिरफ्तार

दिनांक- 20.06.2021  को प्रभारी थानाध्यक्ष सल्ट गिरीश पंत, कानि0 सुरेश चन्द्र, दीपक सिंह, कानि0 मनमोहन सिंह एसओजी द्वारा नेल कमान तिराहा सल्ट के पास बिना नम्बर प्लेट यामाहा आर15 मोटर साईकिल  से फहीम अहमद पुत्र फरियाद हुसैन निवासी चिलकिया रामनगर जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष तथा समीर पुत्र यामीन निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष के कब्जे से कुल 10.36 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत ₹53600 परिवहन करते हुए पकड़े गये ।

कार्यवाही की गयी

दोनों तस्करों को गांजा परिवहन किये जाने पर
जा थाना सल्ट में मु0 अ0 सं0 10/21 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्टपंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

बेचने के लिए रामनगर जा रहे थे

प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत ने बताया कि अभियुक्त फहीम अहमद प्लम्बर का कार्य तथा समीर टैक्सी चालक है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा रसिया महादेव से गांजा एकत्रित कर बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे।