April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

खटीमा: बैंक ऑफ बड़ौदा लूट कांड का हुआ खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

झनकट में 6 अप्रैल को बैंक ऑफ बड़ौदा में 4:30 बजे हुई लूट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने खुलासा कर दिया । एसएसपी ने बताया कि इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल जिसको लूट के लिए इस्तेमाल किया गया था दो 12 बोर के तमंचे 1,70,000 लूट का बरामद किया गया है ।

डीआईजी कुमाऊं ने 25000 एसएसपी मंजूनाथ ने 20000 रुपये इनाम की घोषणा की है

पुलिस टीम को इस खुलासे के लिए डीआईजी कुमाऊं ने 25000 एसएसपी मंजूनाथ ने 20000 रुपये इनाम की घोषणा की है । घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 6 अप्रैल को झनकट की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से अज्ञात बदमाशों ने 442000 रुपये की लूट की थी बदमाशों ने तमंचा और चाकू की नोक पर चारों बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया था। लुटेरे कैश काउंटर में रखे रुपए लेकर फरार हो गए थे। लुटेरों ने केवल 10 मिनट में इस घटना को अंजाम दिया।

5 अप्रैल को भी लुटेरों ने बैंक में लूट का प्रयास किया

एसएसपी ने बताया कि लुटेरे बैंक लूट के लिए पहले से रेकी कर रहे थे 5 अप्रैल को भी लुटेरों ने बैंक में लूट का प्रयास किया, लेकिन माहौल अनुकूल ना पाते हुए वापस लौट गए। 6 अप्रैल को लुटेरे शाम को लगभग 4:30 बजे बैंक में घुसे आरोपियों ने सबसे पहले बैंक की शाखा प्रबंधक कुसुम लता असिस्टेंट मैनेजर गोविंद मेहता को तमंचे की नोक पर अपने कब्जे में लिया उसके बाद दो अन्य स्टाफ को एक साथ स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया। स्ट्रांग रूम में बंद करने के बाद लुटेरों ने कैश काउंटर पर रखी रकम उड़ाई और वह फरार हो गए। 

पुलिस को चकमा देने के लिए चलती मोटरसाइकिल में अपने कपड़े भी बदले

एसएसपी ने बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल से प्रतापपुर होते हुए मझोला ,पीलीभीत, नवाबगंज होते हुए बरेली पहुंचे। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए चलती मोटरसाइकिल में अपने कपड़े भी बदले । तीसरा आरोपी जो बैंक में नहीं था रास्ते में मिला और यह लोग बरेली पहुंचे । बरेली में एक व्यक्ति बाइक से उतर गया और 2 लोग एक होटल में चले गए।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 100 किलोमीटर के क्षेत्र में 500 सीसीटीवी कैमरे की  रिकॉर्डिंग देखी।
खुलासे में खटीमा पुलिस के साथ एसपी क्राइम हरीश वर्मा, सीओ खटीमा भूपेंद्र भंडारी,एसएचओ नरेश चौहान के नेतृत्व में अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही ।एसएससी मंजूनाथ ने बताया कि इस  लूट के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध हुए।

पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही

पुलिस को चकमा देने के लिए लिए अपराधी रास्ते पर अपने कपड़े बदलते रहे,बाइक का नंबर उन्होंने मिट्टी से छुपा दिया था ,मोबाइल फोन बंद रखें, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही । 24 तारीख को पुलिस को सूचना मिली की मुख्य आरोपी पशुपतिनाथ जोकि खटीमा का ही रहने वाला है वह अपने गांव गांगी वापस  आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर गांगी में कामन नदी के पास पशुपतिनाथ और नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया ।
नरेंद्र राजस्थान के जिला झुंझुनू का रहने वाला है आरोपी नरेंद्र से डेढ़ लाख और एक तमंचा पशुपतिनाथ से 20000 एक तमंचा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में यह लोग रहे शामिल

खटीमा-आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ नरेश चौहान, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई ललित मोहन रावल, धीरज वर्मा, संदीप कुमार ,पंकज मैहर , कैलाश देव, विजय कुमार, कांस्टेबल  नासिर, शाहनवाज, हरेंद्र थापा ,ललित मोहन नेगी ,नवीन रजवार ,चंद्र सिंह ,उपेंद्र जोशी, हिमगिरी ,नवीन,  थाना झनकइया एसओ दिनेश फर्त्याल, थाना नानकमत्ता से एसओ कीसी आर्य, एसआई जावेद मलिक, एसआई विजय कुमार ,कांस्टेबल योगेंद्र ,नवनीत कुमार ,एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी कमलेश भट्ट ,भूपेंद्र आर्य, ललित कुमार, पंकज बिलवाल, प्रभात चौधरी, महेंद्र डंगवाल, कुलदीप, गणेश पांडे, एसटीएफ से कमाल हसन, थाना पुल भट्टा से एसओ विद्याधर जोशी आदि थे।