May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मातृत्व दिवस पर खुशनुमा परवीन की स्वरचित कविता – मां जैसा इस दुनिया में कोई और कहा…

 3,829 total views,  2 views today

मां जैसा इस दुनिया में कोई और कहा,
मां के आंचल से मिला सुख और कोई कहा,
बच्चों के चेहरे के पीछे की उदासी जान लेती हैं,
यह मां हैं जनाब जो बच्चों को उनसे ज्यादा जानती हैं,

मां जैसा इस दुनियां में और कोई कहा,
मां इस दुनियां की सबसे बड़ी योद्धा है,जो
अपने बच्चो के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं,

मां का प्यार बच्चो के लिए स्वर्ग है,मां के पैरो के नीचे जन्नत है,
तभी तो मां का दर्जा इस दुनियां में सबसे उपर हैं,
मां शब्द नही सुकून है,मां जन्नत का हमारा एक प्यारा सा फूल हैं,
मां के बारे में जीतना लिखो उतना कम है, क्योंकि
मां ही हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है ।

-खुशनुमा परवीन