2,859 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर में एसएसपी ने जिले के कई चौकी प्रभारियों और दारोगाओं के तबादले कर दिए है।
जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी-
जिसमें एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी को जसपुर सूत चौकी का प्रभार दिया है। वही उनके स्थान पर अमित कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी बनाया गया है। प्रियांशु जोशी साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा,संदीप पिलख्वाल को प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला,अमित कुमार शर्मा को थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी,सुरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर,जगत सिंह साही को प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा,कौशल भाकुनी को प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार जसपुर,प्रकाश भट्ट को प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी,चंदन सिंह को थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल थाना सितारगंज,गौरव जोशी को थाना किच्छा से थाना गदरपुर,विजय कुमार को प्रभारी चौकी मझोला ख टीमा से थाना किच्छा,राजेंद्र प्रसाद को प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर,हेमचंद्र सिंह हरडिया को प्रभारी चौकी सुत मिल से थाना पंत नगर,राकेश कठैत को थाना आईटीआई से थाना बाजपुर,हरीश राम आर्य को थाना आईटीआई से थाना जसपुर स्थानातरित किया गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार