जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स में, विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने चीन के लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से हराया। महिला सिंगल्स में, दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है।
चीन की झांग यी मान ने हराया
सिंधु को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में चीन की झांग यी मान ने 21-14, 15-21, 21-14 से हराया। वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को भी थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से हार का सामना करना पड़ा है।