लमगड़ा पुलिस ने जैंती महाविद्यालय में एन0एस0एस0 के बच्चों को जागरूक कर की करियर कॉउंसलिंग


            
राजकीय महाविद्यालय जैंती में आयोजित एन0एस0एस0 शिविर में उ0नि0 जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष लमगड़ा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील धानिक चौकी प्रभारी जैंती द्वारा अध्यनरत बालक बालिकाओं की करियर कॉउंसलिंग कर पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

दी गई जानकारी-

वही वर्तमान में समाज मे बढ़ रहे साइबर व महिला संबंधी अपराधों के सम्बंध में जागरूक कर कानूनी जानकारी दी गयी तथा महिला हेल्पलाइन न0 1090, साइबर हेल्पलाइन न0 1930 व गौरा शक्ति एप्पलीकेशन के बारे में जानकारी दी गयी।