अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले को 72 नए महिला स्वास्थ्य कर्मी मिल गए हैं। इससे कर्मियों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे को राहत मिलेगी। सरकारी अस्पतालों में उपचार वाले मरीजों को भी लाभ होगा। अब जल्द ही चयनित कर्मियों को काउंसलिंग के बाद संबंधित अस्पतालों में तैनाती दे दी जाएगी।
कर्मचारियों की कमी से कई बार मरीज भी रहते हैं परेशान
दरअसल, सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बनी है। कर्मिंयों की कमी से कई बार स्वास्थ्य महकमे को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों की कमी से कई बार मरीज भी परेशान रहते हैं, लेकिन अब कुछ हद तक यह समस्या दूर होगी।
मरीजों को काफी हद तक मिलेगी राहत
बीते दिनों चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह- ग के तहत रिक्त पदों पर कराई परीक्षा के बाद शासन की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए प्रकाशित विज्ञप्ति एवं सेवा नियमावली के मानकों के आधार पर बैजवार श्रेष्ठता क्रम में सभी दस्तावजों की जांच कर सूची तैयार कर ली गई है। सूची में अल्मोड़ा जिले को भी 72 नए स्वास्थ्य कर्मियों की सौगात मिली है। नए कर्मचारियों की कमी से खासकर दूरस्थ इलाकों के सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी।