अल्मोड़ा: भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के 135 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संस्थान, कोसी- कटारमल में वार्षिक दिवस का आयोजन

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी के 135 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत, राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान, कोसी- कटारमल संस्थान द्वारा दिनांक 10 सितम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे कटारमल परिसर में संस्थान के वार्षिक दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।

हिमालयी क्षेत्र में अपरिहार्य वायुमंडलीय तापमान वृद्धि, हिममंडल क्षरण एवं भू-परिदृश्य अस्थिरता विषय पर दिया व्याख्यान

इस अवसर पर 28 वाँ प० गोविन्द बल्लभ पन्त स्मारक व्याख्यान डा. नवीन जुयाल, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला, अहमदाबाद द्वारा “हिमालयी क्षेत्र में अपरिहार्य वायुमंडलीय तापमान वृद्धि, हिममंडल क्षरण एवं भू-परिदृश्य अस्थिरता विषय पर दिया जाएगा ।  समारोह के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री, वन एवं तकनीकी शिक्षा, उत्तराखंड सरकार होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता हेतु  सांसद, लोक सभा अजय टम्टा  ने सहर्ष सहमति दी है ।

शुभेज्यको प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधियों एवं अतिथियों हेतु संस्थान का वाहन होगा उपलब्ध

संस्थान के कार्य कलापों में रुचि रखने वाले शुभेज्यको प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधियों एवं अतिथियों हेतु इस समारोह में भागीदारी के लिए संस्थान का वाहन शिखर होटल, अल्मोड़ा के पास प्रातः 10 बजे नियत समय पर कोसी के लिए प्रस्थान करेगा ।