1,649 total views, 2 views today
यहां भारी बारिश के चलते काली नदी उफान पर आ गई । नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह थम गया और 37 घरों में मलबा घुस गया ।वहीं एक महिला की मकान में मलबे में दबकर मौत भी हो गई ।
स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा
शुक्रवार को सीमांत धारचूला में बीती रात 1बजे भारी बारिश के बाद काली नदी उफान में आ गई।इस दौरान नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह भी थम गया। बताया जा रहा है की पानी अधिक भर जाने के बाद नदी ने नेपाल की तरफ रुख मोड़ा। इससे खोतीला में 37 घरों में मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। एक महिला की घर के मलबे में दबकर मौत हो गई है।तीन वाहन भी मलबे में दब गए हैं।जिला मुख्यालय से भी रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुट गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका