1,844 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां जिले में लकी ड्रा के नाम पर 15 लाख से अधिक की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।
लकी ड्रा के नाम पर की गई ठगी
मिली जानकारी अनुसार यहां अल्मोड़ा नगर निवासी एक व्यक्ति को अंजान नंबर से लकी ड्रा खुलने के नाम पर कॉल आई।
तहरीर में उसने बताया कि लकी ड्रा में उनकी कुछ पाउंड का इनाम निकलने की बात कही गई। ठग के झांसे में आकर व्यक्ति ने पहले 15 हजार की धनराशि खाते में डाली।
ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग तिथि में ठग के खाते में जमा कि रकम
उसके बाद लालच में आकर उसने यूनियन बैंक के राधे श्याम खाता संख्या 320002010040751 और अफसार खान खाता संख्या 179622010000044 में अलग-अलग तिथि में कुल 15 लाख की धनराशि डाली गई। ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई। पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत