सुबह की ताजा खबरें (20 अगस्त,भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस)

◆ त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल की 145वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल गिरजेश कुमार की पानीसागर सेक्टर में मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बल के गश्ती दल पर नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के विद्रोहियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

◆ CBI ने दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ नई शराब नीति में नियमों के कथित उल्‍लंघन और प्रक्रियागत खामियों को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की FIR में 14 अन्‍य व्‍यक्तियों के भी नाम,जिनमें आबकारी विभाग और शराब कम्‍पनी के अधिकारी,अज्ञात लोक सेवक, प्राइवेट व्‍यक्ति शामिल।

◆ सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के रूप में 22 अगस्त 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दी है।

◆ खेल मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (ए.एफ.सी.) से भारतीय क्लबों, श्री गोकुलम केरला एफ.सी. और एटीके मोहन बागान को निर्धारित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – दस करोड ग्रामीण परिवारों को नल से स्‍वच्‍छ जल पहुंचाया गया। गोआ के पणजी में हर घर जल उत्‍सव को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से सम्‍बोधित किया।

◆ देश में एक लाख से अधिक गांव ओ०डी०एफ० प्‍लस हुए।

◆ भारतीय वायुसेना की एक टुकडी युद्धाभ्‍यास पिचब्‍लैक 2022 में हिस्‍सा लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है। यह अभ्‍यास अगले महीने की आठ तारीख तक डार्विन में आयोजित किया जा रहा है।

◆ मुंबई में कल दहीहांडी समारोह के दौरान कुल 111 लोग घायल हुए, जिनमें से 88 का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 23 लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

◆ उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।