3,062 total views, 2 views today
भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है । जिसके चलते जनपद नैनीताल में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है ।
जिले में लगातार तीन दिन तक स्कूल रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना हैं,जिसके चलते नैनीताल जिलाधिकारी ने एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है । जारी आदेशानुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2022 को प्रातः 10:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 16 सितम्बर 2022 एवं 17 सितम्बर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना हैं, दिनांक 17 सितम्बर, 2022 (शनिवार) को “विश्वकर्मा पूजा” का राजकीय अवकाश पूर्व से घोषित किया गया। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 18 सितम्बर, 2022 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 16 सितम्बर 2022 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान