1,415 total views, 2 views today
पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत टी0आर0 वर्मा, द्वारा दिनांक- 28.09.2022 को चौकी भिकियासैंण में कस्बा भिकियासैंण के वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
समाज में नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा साईबर अपराध, महिलाओं से सम्बन्धित अपराध व समाज में नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करते हुए बताया कि ऐप के माध्यम से आप घर बैठे सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सुझाव माँगे गये
इसके अतिरिक्त कस्बा भिकियासैंण में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापार मण्डल से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुझाव माँगे गये तथा दिये गये सुझावों में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
गोष्ठी में मौजूद रहे
गोष्ठी में प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, महिपाल सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भिकियासैण, कस्बा भिकियासैंण के व्यवसायीगण मोनू अग्रवाल, दीपक बिष्ट, दरबान सिंह, विजय सिंह सहित अन्य सम्मानित वरिष्ठ नागरिक, सीएलजी सदस्य व चौकी भिकियासैंण के समस्त कर्म0गण मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
शाहरूख खान की फिल्म पठान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें