अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा आज अतिक्रमण को हटाने के लिए छापेमारी की गई जिसमें गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले व्यापारियों से चालान भी वसूला गया ।



प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर 3 व्यापारियों का चालान
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा माल रोड़ जिला चिकित्सालय से मिलन चौक, लाला बाजार, शेर बाजार व मछली मार्केट तक बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के साथ 4 व्यपारियों को गंदगी करने व कूड़ा फेंकने में चालान कर 700 रू नगद वसूला गया ।साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर 3 व्यापारियों का चालान कर 1600रू० की नगद वसूली गई।
छापेमारी में उपस्थित रहे
छापेमारी में पालिका से सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, तहबाजारी निरीक्षक कमल पाठक, रमेश तिवारी, अशोक सिंह व राम सिंह उपस्थित थे।