April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक आयोजित

बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ालू विकासखंड मुनाकोट जिला पिथौरागढ़ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान  दिवाकर जोशी  की अध्यक्षता में ग्रामीण महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक की गई। 

जल जीवन मिशन कार्यक्रम क्या है विस्तार से समितियों सहित सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी

बैठक में संस्था के प्रतिनिधि  प्रेम लटवाल व  आनंद बिष्ट ,पुष्पा वल्दिया ,लक्ष्मी खरायत उपस्थित रहे।  जिसमें संस्था प्रमुख प्रेम लटवाल द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम क्या है विस्तार से समितियों सहित सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी । ग्राम सभा में पेयजल योजना का निर्माण हो चुका है प्रत्येक घर पर जल संयोजन हो गया है पानी सुचारू रूप से चल रहा है ग्रामीणों को भविष्य में योजना ठीक से चले उसके लिए सामुदायिक सहयोग करने व अंशदान प्रदान करने को कहा साथ में महिलाओं को FTK किट पानी की जांच व सैंपलिंग भी कराई गई।  भविष्य में पानी की जांच स्वयं करने को और दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया ग्रामीणों को जल स्वच्छ रखने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को बताया गया साथ में समय-समय पर पेयजल योजना का कुछ लोगों को निरीक्षण करने व सोशल ऑडिट करने हेतु प्रेरित किया गया।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में निर्मला देवी, रेनू चंद, कमला चंद्र, लीला, निर्मला, पार्वती, कलावती, जानकी आदि उपस्थित रहे।