नगर के एडम्स इंटर कॉलेज स्थित शिरडी साई कृपा धाम से बुधवार को साई बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। साई मंदिर के 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिरडी साई कृपा मंदिर के तत्वावधान में गाने-बाजे के साथ पालकी यात्रा निकाली गई। आकर्षक फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजमान साई बाबा के पालकी यात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
साई कृपा धाम से नगर के मालरोड तक निकाली गई यात्रा
बुधवार को यात्रा का शुभारंभ साई बाबा कृपाधाम से शुरू होकर एलआरगाह रोड, माल रोड, चौघानपाटा, पलटन बाजार, थाना बाजार, गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, रघुनाथ मंदिर, कहचरी बाजार, चौक बाजार, बाटा चौक, लाला बाजार, नंदादेवी होते हुए साई मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। पालकी यात्रा में भक्त भजन कीर्तन कर चल रहे थे। बसंत पंचमी पर आज भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ समेत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
पालकी यात्रा में मौजूद रहे
पालकी यात्रा में भाष्कर साह, पुष्कर कनवाल, किरन पंत, लता तिवारी, राधा बिष्ट समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।