अल्मोड़ा के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जैंती क्षेत्र में ही वाहन चलाता था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज सिंह 29 वर्षीय पुत्र डिगर सिंह निवासी लमगड़ा जैंती क्षेत्र में ही वाहन चलाता था।कल अचानक रविवार को उसकी तबियत खराब हो गई। परिजन आनन फानन में उसे हल्द्वानी एसटीएच लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों में कोहराम
पुलिस ने आज सोमवार को शव पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक की मृत्यु के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।