जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक बरकरार है। नगर के कई मोहल्लों में इन दिनों गुलदार की चहल कदमी देखी जा रही है।
गुलदार के भय से अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर
नगर के विभिन्न मोहल्ला वासियों ने वन विभाग को भेजे पत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। विभाग को भेजे पत्र में कहा कि इन दिनों जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। आये दिन गुलदार की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है। वहीं प्रभावित मोहल्ले वासी गुलदार के भय से अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। उन्होंने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
पत्र भेजने वालों में शामिल रहे
पत्र भेजने वालों में रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, तारू तिवारी, त्रिलोचन जोशी, जीवन सिंह, कृष्णा सिंह, प्रकाश जोशी, संजय जोशी, बसंत बल्लभ पंत, गुड्डू भट्ट, पुष्पा जोशी, रेखा सिराड़ी, महेंद्र सिंह मेर, परितोष जोशी आदि शामिल रहे।