March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श

 1,231 total views,  4 views today

अल्मोड़ा में कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का विचार विमर्श किया गया। साथ ही अवधी पूर्ण कर चुके वाहनों हस्तांतरित करने और व्यवसायिक वाहनों में डेस्टबिन लगाने के फैसले का स्वागत किया गया।

लंबी लड़ाई के बाद अब शासन ने कुमाऊं में भी नौ वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों को हस्तांतरित करना शुरू कर दिया है

  गुरुवार को कोसी क्षेत्र के एक होटल सभागार में आयोजित कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद अब शासन ने कुमाऊं में भी नौ वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों को हस्तांतरित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस सुविधा के लिये पूरा कुमाऊं वंछित था, यह लाभ केवल गढ़वाल मंडल को ही मिल पाता था। उन्होंने बताया कि इसके लिये महासंघ लगातार पर्यासरत था। महासंघ अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने शासन व इस कार्य को तीव्र गति देने के लिए अल्मोड़ा आरटीओ गुरुदेव सिंह का भी आभार जताया।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में हल्द्वानी यूनियन अध्यक्ष भरत भूषण, नीरज जोशी, महासचिव नवल किशोर, दीवान सिंह राणा, प्रकाश उपाध्याय, मनोज जोशी, दीपक चौधरी, महेश बोरा, मनीष तिवारी, बलराज महर, गणेश जंग थापा, नारायण सिंह गैड़ा, नीरज पवार, आनंद भोज, कुंदन सिंह भंडारी, हरीश चंद्र, प्रकाश, राजेंद्र सिंह नेगी, जीवन चंद तिवारी, उमेश पांडे, अनिल राणा, चंदन वर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed