1,748 total views, 2 views today
विकास खण्ड लमगड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा व ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों ग्राम संगठनों व स्वायत्त सहकारिताओं के सदस्यों को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत ग्रामीणों व समूह की महिलाओं को गांव गॉंव में बैठकें कराकर ग्रामीणों को स्वरोजगार के अन्तर्गत सब्जी उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, डेयरी व्यवसाय, जड़ी बूंटी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, हल्दी, अदरक की खेती, मोठे अनाज, मडुवा मादिरा की खेती को बढ़ावा देना, क्लस्टर स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करना, व क्षेत्र की आवश्यकता के हिसाब से समूहों के माध्यम ऋण लेकर स्वरोजगार प्रारम्भ करना, आदि विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है ।
इसके अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्रामीणों की योजनाओं को प्रस्तावित किया जा रहा
इसके अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत भी ग्रामीणों की योजनाओं को प्रस्तावित किया जा रहा है , इस परियोजना में विकास खण्ड लमगड़ा में तैनात आजीविका समन्वयक हरीश चन्द्र सनवाल, व वित्त सहायक सुनीता रावत द्वारा खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा, व उत्तराखंड आजीविका मिशन की टीम लमगड़ा के सहयोग से किया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम बसगॉंव व भाबू में भी 2 फरवरी 2023 को शीतकालीन फलदार पौंधों का वितरण ग्रामीणों व समूह सदस्यों को किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने प्रतिभाग किया
इस कार्यक्रम में ग्रामीण उद्दम वेग वृद्धि परियोजना के आजीविका समन्वयक हरीश सनवाल, ग्राम प्रधान बसगॉंव,जानकी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता हर सिंह गहतोड़ी, हिमांशू भट्ट, हरीश भट्ट , यादव सिंह, घनपत सिंह, समूह की महिलायें व 3 दर्जन से भी अधिक महिलाओं व पुरुषों द्वारा प्रतिभाग किया।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील