15 से 17 तारीख तक फिजी में 12वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन का किया जाएगा आयोजन

भारत सरकार का विदेश मंत्रालय इस महीने की 15 से 17 तारीख तक फिजी में 12वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन फिजी सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है।

सम्‍मेलन में शामिल हो रहे श्रीलंका के 5 सदस्‍यों वाले शिष्‍टमण्‍डल को शुभकामनाएं दी

श्रीलंका में भारत के उच्‍चायुक्‍त गोपाल बागले ने इस सम्‍मेलन में शामिल हो रहे श्रीलंका के 5 सदस्‍यों वाले शिष्‍टमण्‍डल को शुभकामनाएं दी हैं। इस शिष्‍टमण्‍डल में प्रोफेसर लक्ष्‍मण सेनेवरत्‍ने और प्रोफेसर उपुल रंजीत हेवावितान-गमावे भी शामिल हैं।  भारत के उच्‍चायुक्‍त गोपाल बागले ने कहा कि हिन्‍दी, देशों को जोड़ने की भाषा रही है। ग्‍यारहवां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन वर्ष 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।