संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने भारत और चीन के बीच तनाव खत्‍म करने का आह्वान किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने भारत और चीन के बीच तनाव खत्‍म करने का अह्वान किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के प्रवक्‍ता स्‍टीफन दुजेरिक ने कल एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गये प्रश्‍न के उत्‍तर में यह टिप्‍पणी की।

तनाव आगे नहीं बढ़ना चाहिए

प्रवक्ता दुजेरिक ने कहा कि उन्‍हें भारत-चीन के बीच तनाव के बारे में खबरें मिली हैं और यह तनाव आगे नहीं बढ़ना चाहिए। शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच झड़प के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र का यह बयान आया है। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक मामूली रूप से घायल हुए थे।