643 total views, 2 views today
दिनांक 04.12.2022 रानीखेत पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उ0नि0 मोहन सिंह सोन मय पुलिस बल द्वारा वाहन संख्या UK04PA – 0775 टेंपो ट्रैवलर बस को चेक किया गया, वाहन चालक राजेंद्र सिंह खेतवाल निवासी करुली जिला बागेश्वर वाहन को नशे शराब में / बिना डीएल/ वाहन में 19 सवारी (वाहन में 18 स्कूली बच्चे व एक वयस्क व्यक्ति) बैठाकर चला रहा था, जबकि बस का परमिट 15 सवारी का है ।
चालक द्वारा शराब का सेवन करने की हुई पुष्टि
वाहन चालक का मौके से ही मेडिकल कराया गया जिसमें चालक द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया ।बस में बैठे स्कूल के बच्चें जो बागेश्वर से अपने टीचर के साथ रानीखेत भ्रमण में आए थे, उनको अन्य वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य को भेजा गया।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन