March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रदेश की सड़कों पर नहीं चली व्लॉगर बॉबी की दादागिरी, कारवाई के दिए गए निर्देश

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है  इस वायरल वीडियो से  व्लॉगर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।  वीडियो का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार आईपीएस, डीजीपी ने वीडियो के संबंध में जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।

जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बॉबी देवभूमि उत्तराखंड की बीच सड़कों में कुर्सी लगाकर शराब पी रहा है।  इसके साथ ही बाइक से खतरनाक स्टंट भी कर दादागिरी करता नजर आ रहा है ।  खबरों की माने तो बॉबी कटारिया ने यह वीडियो मसूरी-देहरादून रोड पर बनाया था । स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं कि बाहर से आए लोग
प्रदेश की छवि को धूमिल कर रहे हैं । उनका कहना है कि इससे  प्रदेश की छवि खराब होती है, यहां पर पर्यटकों की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इस वीडियो को लेकर बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

डीजीपी अशोक कुमार ने खुद इस वीडियो का संज्ञान लिया और देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है ।  इस मामले में देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आ गया है । इस वीडियो की जांच कराई जा रही है ।  यदि ये वीडियो देहरादून का निकला तो बॉबी कटारिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

ब्लॉगर बॉबी कटारिया ने नहीं मानी अपनी गलती

वहीं ब्लॉगर बॉबी कटारिया का कहना है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है । उसने अपनी गलती न मानते हुए सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस पर ही सवाल उठा दिए। उनके अनुसार, मर्डर करने वाले खुले में घूमते है लेकिन आम इंसान नहीं’, बड़े बड़े सेलिब्रिटी के लिए सब चीज रहती है ओके, लेकिन कार्रवाई होती है सिर्फ आम इंसान पर। वही बॉबी द्वारा यह भी पूछा गया कि कहाँ लगा है मेरी वजह से जाम?