यहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बस और ट्रक में भिड़ंत होने से एसएसबी के चार जवान घायल हो गए। एक जवान की हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
चम्पावत से टनकपुर आ रही थी बस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। एसएसबी पंचम वाहिनी की बस चम्पावत से टनकपुर आ रही थी। तभी सूखीढांग के समीप टनकपुर से चम्पावत को जा रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
बस में 42 जवान थे सवार
हादसे के समय बस में 42 जवान सवार थे, जिनमें से प्रवीन कुमार पुत्र उमाशंकर, प्रेमा पुत्र उमर, संतोष कुमार पुत्र बिहारी शाह व आरून पुत्र फिरते घायल हो गए। सभी को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। बताया जा रहा है कि प्रेमा पुत्र उमर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। अन्य जवानों का उपचार चल रहा है।