आज देर शाम से अल्मोड़ा के पूरे नगर में बिजली की आपूर्ति ठप हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अल्मोड़ा को बिजली आपूर्ति बहाल करने वाली लाइन में रामगढ़ के समीप फाल्ट आया है, जिससे पूरे अल्मोड़ा में बिजली नहीं है।
अल्मोड़ा में गुल रही बिजली-
वही अल्मोड़ा के खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में दिन में 12 बजे से बिजली गुल रही। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अल्मोड़ा को बिजली की आपूर्ति करने वाली 133 केवी लाइन में देर शाम करीब साढ़े पांच बजे बाद रामगढ़ के समीप फाल्ट आ गया। जिस कारण पूरे अल्मोड़ा में बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों के मोबाइल भी बंद पड़े रहे। जिसके बाद विभाग बिजली ठीक करने में रहा । जिसके बाद अब अल्मोड़ा में लाइट आ गयी है।