5,400 total views, 2 views today
आज के समय में एडवेंचर का शौक रखने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। लेकिन कभी कभी यही एडवेंचर हमारे लिए जानलेवा भी हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी।
एडवेंचर का था काफी शौक-
एक मशहूर फिल्म ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की विजुअल ग्रैफिक एडिटर और अमेरिका की रहने वाली कैथरीन चैपल को एडवेंचर का काफी शौक था। लेकिन इसी शौक के चढ़कर में उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की एक मशहूर जंगल सफारी में फिल्म की शूटिंग के लिये गई थी जंगल-
एडवेंचर का शौक रखने वाली 29 वर्षीय कैथरीन जंगल में शुटिंग के लिए गयी थी। वह एक प्रतिभावान एडिटर थी। कैथरीन की मां ने बताया कि उनकी बेटी को ट्रैवलिंग का बड़ा शौक था। जब उनकी मौत हुई उस दौरान भी वो साउथ अफ्रीका की एक मशहूर जंगल सफारी में फिल्म की शूटिंग के लिये गई थीं। तभी रिकार्डिंग के समय शेरनी ने उन पर हमला कर दिया। उस वक़्त कैथरीन की गाड़ी की खिड़की खुली थी और वो तस्वीरें ले रही थी।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य