◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्युत क्षेत्र के पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। पांच हजार दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
◆ राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में संकेत महादेव सरगर ने रजत🥈, और गुरूराज पुजारी ने कांस्य🥉 पदक जीता।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बधाई दी।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर आज सुबह 11 बजे होने वाले मन की बात कार्यक्रम के जुलाई संस्करण में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया।
◆ जम्मू कश्मीर में जारी श्री अमरनाथ यात्रा में कल छड़ी मुबारक को विशेष प्रार्थना के लिए श्रीनगर के हरी पर्वत स्थित सारिका भवानी मंदिर ले जाया गया।
◆ राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत महाराष्ट्र में कल एक ही दिन में एक लाख 74 हजार लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। इसके साथ ही राज्य में 17 करोड 30 लाख से भी अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।
◆ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एक रोड शो में भाग लिया। भाडपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से पटना में शुरू हो रही है। इसका उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी के सात मोर्चों के नेता भाग लेंगे।
◆ जम्मू कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वनिगम बाला क्षेत्र में आज तड़के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
◆ वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कुल 201 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग के लिए महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, खेल में श्रेणी के लिए रिकॉर्ड बनाया।
◆ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 दिनों (2 और 3 अगस्त ) के लिए कर्नाटक का दौरा करेंगे। वो हुबली ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 3 अगस्त को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जन्मदिन है, उस दिन के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कॉमन वेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी को बधाई दी।
◆ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटलिफ्टर संकेत सरगर को वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए बधाई दी।
◆ जिम्बॉब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे।
◆ भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत की स्थिति श्रीलंका या पाकिस्तान जैसी नहीं होने जा रही है।यहां की आर्थिक समस्याएं श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह नहीं हैं। भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है और विदेशी कर्ज़ भी कम है।
◆ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को देश में धर्म और विचारधारा के नाम पर फैल रही नफ़रत पर अपनी चिंता ज़ाहिर की है। कहा धर्म और विचारधारा के नाम पर नफ़रत का पूरे देश पर असर हो रहा।
◆ अखिल भारतीय ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक के उद्घाटन सत्र में भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि न्यायपालिका को अपनी समस्याओं को नहीं छिपाना चाहिए बल्कि उन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।