March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (12 अप्रैल)

◆ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा मैंने आज PM नरेंद्र मोदी से बात की। हम दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को मज़बूत करने और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

◆ आज पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन III के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ट्वीट कर बधाई दी।

◆ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए।

◆ “सिविल सोसाइटी एटलस” का नवीनतम संस्करण एक हैरान करने वाली प्रवृत्ति को दर्शाता है. इसके मुताबिक, दुनिया भर में अधिकार और स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है- खासकर यूरोप जैसे देशों में भी।

◆ राहुल गांधी ‘चुनावी हिंदू’, भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं: बीजेपी

◆ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को चेतावनी दी कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों से शांति तथा सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

◆ श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने कहा है कि मौजूदा आर्थिक संकट हल करने के लिए नए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनायी जानी चाहिए।

◆ गुजरात, केरल और पंजाब नीति आयोग के लिए राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में तीन श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य बनकर उभरे हैं। छोटे राज्यों में गोवा, त्रिपुरा और मणिपुर शीर्ष तीन स्थानों पर रहे।

◆ भारत ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया। अत्यधिक ऊंचाई तक जाने वाली यह मिसाइल स्वदेश विकसित हेलिकॉप्टर से दागी गई।

◆ एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ेगा नीदरलैंड, भारत दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में तीसरे-चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा।