मनरेगा कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित करने का लिया फैसला

मनरेगा कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है । मनरेगा कर्मचारियों ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की और अपनी परेशानी सामने रखी । जिसके बाद  उनियाल ने सभी मनरेगा कर्मचारियों की मांग को मानते हुए हटाये गए कर्मचारियों की बहाली का लिखित आश्वासन दिया है ।

नए आदेश से नाराज़ थे मनरेगा कर्मचारी

दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के बाद भी ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कर्मचारियों को हटाने के आदेश कई जिलों में जारी कर दिए गए । जिसके बाद कर्मचारियों ने काफी नाराज़गी जताते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की । उन्होंने कर्मचारियों की मांग को मानते हुए लिखित आश्वासन दिया है ।

लिखित आश्वासन पर आंदोलन स्थगित करने का हुआ ऐलान

लिखित आश्ववासन में कहा गया है कि पुरानी व्यवस्था के तहत ही कर्मचारियों को यथावत रखा जाएगा । किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा ।जिस पर मनरेगा कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला ले लिया है ।