राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक्सपायरी सामग्रियों की बिक्री के संबंध में ऑनलाईन आयोजित हुई मासिक बैठक, बताया गया कार्यवृत्त


राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2021 के अनुक्रम में दिनांक 16.09.2021 को 2:00 बजे JITSI MEET APP के माध्यम से एक्सपायरी सामग्रियों की बिक्री के संबंध में ऑनलाईन मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें रवि शंकर मिश्रा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा, अभय कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, मीनाक्षी बिष्ट, औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा शामिल रहे। बैठक में सर्वप्रथम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा द्वारा उपस्थित अधिकारीगण का स्वागत किया गया।

एक्सपायर दवाओं व सामग्रियों के संबंध में हुई चर्चा-

इस बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों से जनपद अल्मोड़ा के नगरीय व सुदूर क्षेत्रों में बिकने वाले एक्सपायर दवाओं व सामग्रियों के संबंध में चर्चा करते हुए बैठक के उद्देश्य को बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रहे एक्सपायर वस्तुओं व दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना व लोगों को जागरुक करना है। जिसमें बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित अधिकारीगण से उनके द्वारा एक्सपायर समानों की बिकी को रोकने के संबंध में क्या कार्यवाही की जाती है यह पूछा गया।

समय-समय पर दुकानों में एकल व संयुक्त रूप से किया जाता है निरिक्षण-

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा समय-समय पर दुकानों में एकल व संयुक्त निरीक्षण किया जाता है और जिस भी स्थान पर एक्सपायरी सामान पाया जाता है, उनका सैंपल एकत्रित करके प्रयोगशाला में भेजा जाता है और ऐसे प्रतिष्ठान के संचालक / स्वामी के विरुद्ध बाद संस्थित किया जाता है और उक्त मामले में उनके द्वारा पैरवी की जाती है। उक्त बाद अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के न्यायालय में संस्थित किया जाता उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद अल्मोड़ा में एक्सपायरी सामान के विक्रय से संबंधित दो मामले अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के न्यायालय में लंबित है।

निरीक्षण के दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों तथा औषधि प्रतिष्ठानों की चैकिंग की गई-

बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.09 2021 को अल्मोड़ा बाजार स्थित खाद्य / औषधि प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों तथा औषधि प्रतिष्ठानों की चैकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित प्रतिष्ठानों में एक्सपायर खाद्य सामग्री मिली जिनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।
भीम सिंह बिष्ट, ओमकार रेस्टोरेन्ट बाहेछीना, सुन्दर सिंह बिष्ट, सुन्दर जनरल स्टोर, पनुवानीला अल्मोड़ा। वही उनके द्वारा यह बताया गया कि निम्नलिखित औषधि प्रतिष्ठानों में निरीक्षण एक्सपायर दवाओं हेतु बॉक्स रखे मिले। जिसमें पूरन सिंह बगडवाल, जय गोलू मेडिकल स्टोर पेटशाल, अल्मोड़ा, दीपक मिष्ट विष्ट मेडिकल स्टोर बाड़ेछीना अल्मोड़ा, देवकी नन्दन जोशी, जोशी जनरल स्टोर, हरीश सिंह नेगी, मां दुर्गा मेडिकल स्टोर पुनवानीला अल्मोड़ा, मनीष सिंह नेगी, उत्तर वृन्दावन मेडिकल स्टोर पनुवानीला अल्मोड़ा, दीपांकर राय, संजू ड्रग स्टोर, पनुवानीला अल्मोड़ा।

एक्सापायरी दवाओं के लिए अलग से रखे जाते हैं बाॅक़्स-

बैठक में उपस्थित औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि दवा विक्रेताओं द्वारा ड्रग एक्ट के तहत एक्सापायरी दवाओं के लिए अलग से एक बाक्स भी रखते हैं जिसमें उनके प्रतिष्ठान में जो भी दवाएं एक्सपायर हो जाती है उनको उस बाक्स में रखते हैं और अधिकांश एक्सपायर दवाओं को दवा निर्माता कंपनी द्वारा सूचना प्राप्त होने पर वापस ले जाया जाता है जिसके बदले में उक्त प्रतिष्ठान को निर्धारित धनराशि ली गयी दवाओं में कम कर दी जाती हैं या निर्धारित धनराशि उक्त प्रतिष्ठान को वापस कर दी जाती है।

एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचने पर हुई कार्यवाही-

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 30.08.2021, 08092021 09.09.2021 15.09.2021 को विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित खाद्य कारोबार कर्ताओं को एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचते हुए पाया गया जिनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु संस्तुति की गयी। जिसमे जगत सिंह भंडारी, हर्ष टूरिस्ट दाबा, चौखुटिया (30.08.2021), नीरज पवार मैसर्स आसी आईस कीम पार्लर आ०सी०एम० अल्मोड़ा (08.09.2021) , संगीता बिष्ट, मैसर्स स्वीट अफेयर, आ०सी०एम० अल्मोडा (08.09.2021)  पुष्कर सिंह नेगी मैसर्स मां भगवती जनरल स्टोर जाखनदेवी अल्मोडा (08.09.2021), आशीष साह, मैसर्स ओक वुड चालेट एलएलपी नेस्ट एंड हाईव्स मोतियापाथर, अल्मोडा (09.09.2021), बसंत सिंह कैड़ा, मैसर्स ग्रीन वैली रेस्टोरेन्ट नियर ए०आर०टी०ओ० ऑफिस मटेला, अल्मोड़ा (15.09.2021)

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को किया निर्देशित-

बैठक में चर्चा हुई कि सामान्यतः यह देखने में आता है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों के जागरुक न होने के कारण एक्सपायर दवा व खाद्य सामग्री के विक्रय की संभावना अत्यधिक होती है। जिस कारण ऐसे क्षेत्रों में लगातार औचक निरीक्षण किया जाना आवश्यक हो जाता है। और यह भी चर्चा हुई कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग सामान तो खरीदने के समय एक्सपायर तिथि, नहीं देखते हैं। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे एकल व संयुक्त रूप से जनपद के नगरीय क्षेत्र व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करें और यदि निरीक्षण में यह पाया जाए कि किसी प्रतिष्ठान द्वारा एक्सपायर सामान या दवा का विक्रय किया जा रहे उसके खिलाफ कार्यवाही करे उस प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्हें यह भी सुझाव दिया गया कि वे यदि आवश्यक व उचित समझे तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अन्तर्गत कार्यरत पराविधिक कार्यकर्ता की भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनके द्वारा यदि ऐसी सहायता चाही जा रही हो तो प्राधिकरण को सूचित करें जिससे उन्हें पराविधिक कार्यकर्ता की सहायता उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यालय के नम्बर व अपने नम्बर का अत्यधिक प्रचार-प्रसार करें जिससे कि लोगों के सज्ञान में उक्त नम्बर आए और उन्हें समस्या होने पर उनसे ये सम्पर्क कर सके। उक्त अधिकारियों द्वारा यह भी कथन किया गया कि वे सभी संबंधित को निर्देश जारी करेंगे कि एक्सपायर दवाओं व सामानों के विरुद्ध लोगों को भी जागरूक करें।