April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (26 मई, अपरा एकादशी)

◆ मौसम विभाग ने देश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

◆ समाजवादी पार्टी का राज्यसभा चुनाव में कपिल सिब्बल को समर्थन देने का फैसला, सिब्बल ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद कांग्रेस से इस्‍तीफे की घोषणा की।

◆ प्रधानमंत्री आज हैदराबाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे, चेन्‍नई में विभिन्‍न परियोनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखेंगे।

◆ ओडीशा की कलिंग घाटी में बस पलटी, 6 पर्यटक मारे गये 40 अन्‍य घायल।

◆ 37 पायलटों को लडाकू हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में एविएशन विंग में शामिल किया गया।

◆ पंजाब में ग्रुप सी और डी के पदों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाबी भाषा परीक्षा पास करना अनिवार्य।

◆ जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट का आज निधन हो गया। आतंकवादियों ने आज बडगाम के चदूरा में अमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की।

◆ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की एक विशेष अदालत ने अलगाववादी नेता यासीन को ‘आतंकी फंडिंग’ मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है ।पिछले हफ्ते अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था। सजा के खिलाफ श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

◆ अमेरिका में 18 साल के बंदूकधारी ने 24 मई को टेक्सस प्रांत के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में गोलियां चला दीं। इस हमले में 19 बच्चों और दो वयस्कों की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर पुलिस की कार्रवाई में मारा गया।

◆ कश्मीर में एक नवजात बच्ची को मृत समझकर दफ़ना दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद वो बच्ची ज़िंदा निकली। हालांकि बाद में बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई।

◆ आरबीआई ने पांच एनबीएफसी के लाइसेंस रद्द किए, यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड, अनाश्री फिनवेस्ट, चड्ढा फाइनेंस, एलेक्सी ट्रैकॉन और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल किया गया है।