March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस)

➡️ चीन-कोरोना: चीन में और बिगड़ रहे हालात, लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज, विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन की जीडीपी में 20 फीसदी योगदान देने वाला शंघाई शहर इस वक्त भी लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों से गुजर रहा है।
➡️ नेपाल चुनाव: नेपाल में देउबा का सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत की ओर, अब तक घोषित 118 सीटों में से 64 जीतीं,

➡️नेपाल चुनाव: संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन की 165 सीटों पर प्रत्यक्ष मतदान से चुनाव हुए। शेष 110 सीटों को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिए भरा जाएगा। बहुमत के लिए किसी दल या गठबंधन को 138 सीट जीतना जरूरी है।

➡️ ब्राजील : सिरफिरे ने ब्राजील के दो स्कूलों में की अंधाधुंध गोलीबारी, तीन की मौत, 11 घायल..
➡️ इण्डोनेशिया भूकम्प: इण्डोनेशिया में बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अब तक 310 लोगों की मौत, 24 घायल..
➡️ ऋषि सुनक: कंजर्वेटिव पार्टी की घटती लोकप्रियता के बीच मजबूत हुए ब्रिटिश पीएम, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 47 फीसदी लोगों का कहना है कि वे ऋषि सुनक को पसंद करते हैं।
➡️ भारत-फ्रांस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने फ्रांसिसी समकक्ष सबैस्टीन लेकॉर्नु के साथ भारत-फ्रांस सालाना रक्षा वार्ता की सह- अध्यक्षता करेंगे। अहम वार्ता 26 से 28 नवंबर के दौरान दिल्ली में होगी।
➡️ राम मन्दिर : राम मंदिर के इतिहास पर फिल्म को मंजूरी, अमिताभ बच्चन दे सकते हैं अपनी आवाज..
➡️ Life of Heritage : इस विरासत की उम्र है 900 साल…गुजरात का साल्वे परिवार बुनता है पटोला साड़ियों का संसार, पटोला साड़ी की कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये तक हो सकती है।
➡️ मेघालय: हिंसा मामले में मेघालय ने किया एसआईटी का गठन, 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध बढ़ाया..
➡️ बढ़ते कदम : बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसजेंडर अब सामान्य श्रेणी में सरकारी नौकरी के लिए कर पाएंगे आवेदन..

➡️केरल: मलप्पुरम समेत कई जिलों में बढ़ा खसरे का प्रकोप, सरकार का माता-पिता को सुझाव- बच्चों को टीका लगवाएँ…

उत्तराखण्ड की खबरें

➡️ प्रसून जोशी: उत्तराखण्ड सरकार ने लेखक एवं गीतकार पद्मश्री प्रसून जोशी को बनाया ब्रांड एंबेसडर, राज्य की संस्कृति को कर रहे प्रोत्साहित..
➡️ विधानसभा सत्र: शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से, 28 को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होगा एजेंडा, 28 को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने विधानमण्डल दल की बैठक बुलाई है।
➡️ रुड़की:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को आईआईटी रुड़की पहुंँचे। आईआईटी रुड़की अपना 175 स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इस दौरान यहां युवाओं को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा हर क्षेत्र में नया आविष्कार करने का संकल्प लें।

➡️शिक्षा मंत्री:वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड का हर व्यक्ति साक्षर होगा। सरकार इस ओर लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा की बेहतरी के लिए हर कार्य किए जा रहे हैं।

खेल-खबरें

➡️ FIFA World Cup: सऊदी अरब के सभी खिलाड़ियों को मिलेगी रॉल्स रॉयस की कार, अर्जेंटीना पर जीत के लिए मिलेगा तोहफा..
➡️ कतर vs सेनेगल: सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हारा कतर, दो मैच के बाद ही विश्व कप से बाहर हुई मेजबान टीम..
➡️ नीदरलैंड Vs इक्वाडोर: वेलेंसिया के गोल से इक्वाडोर ने नीदरलैंड को ड्रॉ पर रोका, अगले राउण्ड की उम्मीदें कायम..