March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (14 जून, विश्व रक्तदाता दिवस)

◆ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने दिया इस्तीफा।

◆ 44 हजार करोड़ से ज्यादा में बिके IPL 2023 प्रसारण के राइट्स।

◆ नेशनल हेराल्ड मामले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय से बाहर निकले।

◆ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल फिर से नेशनल हेराल्ड जांच मामले में शामिल होने के लिए कहा गया है।

◆ चीन के शिनजियांग में आज रात 8:36 बजे रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

◆ शुक्रवार 10 जून को रांची में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

◆ राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों की संख्‍या में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। बेंगलुरु में राष्ट्रीय सैन्य स्कूल के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन किया।

◆ रेल मंत्री ने “रेलवे के लिए स्टार्ट-अप” का शुभारंभ किया।

◆ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर मई में घटकर 7.04% हो गई जो अप्रैल में 7.79% थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, मुख्य रूप से खाद्य तथा पेय पदार्थों और ईंधन तथा लाईट वर्गों में कीमतों में कमी के कारण मुद्रास्फीति की दर में गिरावट दर्ज की गई।

◆ मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक वरिष्ठ नेता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक समारोह में आत्‍मसमर्पण करने पर स्‍वागत करते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने उन्‍हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया।

◆ उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 14 जून मंगलवार, आज से शुरू होकर 20 जून तक चलेगा। इस सत्र में सरकार मंगलवार को करीब 64,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी। इसके अलावा कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे।